हसीन दिलरुबा❤️❤️❤️

** हसीन दिलरुबा **

जब भी कोई वस्तु, नाम, स्थान का जिक्र होता है तो हमारे दिल दिमाग़ में जो छवि होती है, हम उसके अनुसार ही सोच लेते है और बहुधा ऐसा होता भी है, ऐसी ही एक कहानी है हसीन दिलरुबा, रोमांस,रहस्य,रोमांच, से भरपूर, l

तापशी ने अपने अभिनय से दिल जीत लिया है, वाकई काबिलेतारीफ़ परफॉरमेंस दिया है, फ़िल्म के कुछ डायलॉग ज़बरदस्त, आप बिना तारीफ़ किए रह नहीं पाएंगे l

कहानी है एक हसीन दिलरुबा आका रानी कश्यप की जिनकी शादी सीधे साधे, सज्जन इंसान से हुई जो एक इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में इंजीनियर है,पति ऋषभ उर्फ़ रिशु. जिस दिन रानी को देखने जाते है उनपर मोहित हो जाते है, हसीन ख्वाब और ख्वाहिश के सपने सजाये, रिशु की शादी हुई,

थोड़े बहुत खटपट के बीच रिशु के चचेरे भाई की एंट्री होती है जो बिल्कुल हसीन दिलरुबा के कैमरे में, जहन में,मस्तिष्क में फिट बैठते है l

अवैध सम्बन्ध लहसुन के जैसे होते है कहीं से भी खायी जाए, खुशबू अपना असर छोड़ जाती है, पति उर्फ़ रिशु को जब ये पता लगता है तो मियां बीवी में मनमुटाव चलता रहता, रिशु ने कई बार रानी कश्यप की जान लेने की कोशिश की, किन्तु रानी के पश्चाताप ने रिशु का दिल एक बार फिर जीत लिया, तभी बूमममम की आवाज़ से रानी कश्यप और रिशु के घर में आग लग जाती है, जिसमें पति की लाश मिलती है, चेहरा पूरा जला हुआ किन्तु हाथ में रानी का टैटू जो पति ने गोदवाया था वो बरामद होता है, फॉरेनसिक जाँच से ये साबित हो जाता है की लाश रिशु की है l

रानी कश्यप पुलिस के शक के घेरे में महीनों से पूछ ताछ के लिए चक्कर काट रही है इसी बीच रानी कश्यप के कुछ डायलॉग जो दिनेश पंडित एक क्राइम नॉवेल लिखते है की मुरीद है, कुछ डायलॉग जैसे ** पंडित जी कहते है रिश्ता तो दिमाग़ से होता है, शरीर से तो सम्भोग होता है ** बेहतरीन अंदाज में डायलॉग, दूसरा डायलॉग ** पंडित जी कहते है ** वो इश्क़ ही क्या जिनके दामन में खून के छोटे छोटे धब्बे न हो ** ज़बरदस्त अंदाज से बया करना, एक और है जो मुझे याद है ** वो इश्क़ ही क्या जो हद से पार न हो, होश में तो सभी करते है, होश खो के जो करें उसे ही इश्क़ कहते है **

अब आप लोग सोच रहें की डायन ने लवर के साथ मिलकर, सीधे साधे सज्जन पति का खून कर दिया? जी कहानी में एक ज़बरदस्त मोड़ आता है जहाँ रानी कश्यप का लाई डिटेक्टर टेस्ट होता है, वो वहाँ भी बच निकलती है, अपनी बुद्धि और पंडित जी के आशीर्वाद से,

अंत में एक्चुअली जो मर गया और जिसने मारा वो •••••••

Post a Comment

Previous Post Next Post