क्या होती है आजादी ये १५ अगस्त क्या होता है ये क्यों मनाया जाता है शायद ही आज की नस्लों को इसकी सही जानकारी हो।
गुलामी ख़त्म कहा हुई उसका स्वरुप बदला है
पहले अंग्रेजो के गुलाम थे आज नेताओ के राजनीती के
पहले सर कटा लिया देश बचाने के लिए
अब सर काट दिए जाते है वोट बढ़ाने के लिए
अजीब हालत है देश की।
71 बरस हो गए आजाद हुए
हमें आजाद होने में 250 बरस लग गए थे अंग्रेजो से
हमारी अपनी सेना जो की भारत के ग्रामीण इलाको के गरीब लोगो के हाथो और वही गरीब लोगो के परिवार
जो की किसान मजदुर है उनकी सुध लेने कोई नहीं
हम उस दिन आजाद होंगे जिस दिन कोई गरीब भूखा न सोये
जिस दिन आर्थिक तंगी की वजह से कोई गरीब मौत को गले ना लगाए
जिस दिन विकास हमारा नारा नहीं बल्कि पहली प्राथमिकता होगी उस दिन हमारे कदम आजादी की ओर बढ़ चलेंगे
जय हिन्द बन्दे मातरम
Post a Comment