मेहनत का फल मीठा होता है

  मैं अपना भविष्य अच्छा बनाने के लिए पढ़ाई में लगातार मन लगाता था और मेरे दो खास दोस्त भी पढ़ाई में काफी अच्छे थे। एक दिन हम तीनों ने मिलकर घूमने की योजना बनाई। हमने सोचा कि पेपर होने में काफी समय बचा हुआ है। तभी मैंने कहा, ‘अरे यार, पेपर होना बाकी है और हम घूमने जाएंगे।’ लेकिन मेरे दोस्तों ने एक न मानी औैर हम तीनों सैर पर निकल पड़े। सैर करते-करते हमारा मन भर गया, तो हमें उसी रोड पर आते हुए सर पर नजर पड़ी, जो हमें रसायन विज्ञान पढ़ाते थे। हमने सोचा कि हम रास्ता बदल लेते हैं, तभी उनकी नजर हम पर पड़ गई। वह हमें देखते ही हमारे पास आ गए। उन्होंने हमसे हालचाल पूछा और कहा, ‘अरे तुम लोग घूम रहे हो। तुम्हारी परीक्षा निकट है।’ जवाब देने के बदले हम तीनों बगलें झांकने लगे। हमसे कुछ भी बताया न गया। सर भी हमारी विवशता को समझ गए और फिर बोले, ‘देखो, बच्चों, घूमना-फिरना अच्छी बात है, पर पहले पढ़ाई करनी जरूरी है। तुमलोग पहले से मेहनत नहीं करोगे, तो इसका परिणाम खुद देखकर पछताओगे।’ इसके बाद उन्होंने हमें जाने को कहा। हम तीनों दोस्तों ने इस घटना से सीख ली और खूब पढ़ाई की। हम तीनों ने परीक्षा में अच्छे अंक पाए और तब हमने जाना की मेहनत एवं सच्चाई की राह कितनी अच्छी होती है। 
                     अंग्रेजी में मशहूर कहावत है
       STRIKE THE  IRON WHILE  IT IS HOT 
 किसी ने सच ही कहा है अवसर को कभी न गवावो इसी लिए यह कहावत कही गयी है
 

4 Comments

  1. भैयादूज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  2. अच्छी बात बताती सुंदर कहानी .... हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे

    ReplyDelete
  3. ाच्छा सन्देश। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  4. सही बात है , हम अक्सर उम्र के उस दौर में ज्यादा गंभीर नहीं होते जो आगे चलकर परेशानी का सबब बनता है |

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post